
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दीवाली की रात बिजनौर से एक शेख़ीबाज अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर रिश्तेदारी में हरिद्वार पहुंच गया। यहां लाइसेंस धारक हो रिश्तेदार ने मिलकर दोनाली बंदूक से दाना दन फायरिंग की और शेखी बघारने के लिए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला। लेकिन वीडियो वायरल होने पर यह दांव उल्टा पड़ गया पुलिस ने बंदूक मालिक और रिश्तेदार दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिना अनुमति लाइसेंसी बंदूक को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लेकर आने और हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाने पर अब दोनों आरोपियों के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।गुरुवार को पुलिस को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ युवक घर के बाहर गली में खड़े होकर दनादन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग करने के बाद इस वीडियो को इन लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला रावली महदूद का निकला।
पूछताछ में पता चला कि जिस दुनाली बंदूक से दनादन फायरिंग की जा रही है, वह है तो लाइसेंसी। लेकिन उत्तराखंड में लाने के लिए उसकी अनुमति नहीं है। वह बंदूक को उत्तराखंड में लेकर न केवल घूम रहा था, बल्कि फायरिंग भी करवा रहा है।
इस मामले में कांस्टेबल गोपीचंद की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच में सामने आया कि बंदूक बिजनौर निवासी ब्रह्मपाल की है और वह बिना अनुमति दीपावली पर बंदूक लेकर हरिद्वार आया था। रावली महदूद में दीपावली वाले दिन आजाद उर्फ तन्नू गोस्वामी ने हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाई थी।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बंदूक मालिक ब्रह्मपाल निवासी इब्राहिमपुर नारायण उर्फ बिरमपुर धामपुर बिजनौर और आजाद उर्फ तन्नू गोस्वामी निवासी ऐंची खुर्द थाना किला परीक्षित गढ़ मेरठ हाल पता मुल्की नगर रावली महदूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि वह बिना किसी सरकारी अनुमति के अपनी दुनाली बंदूक लेकर हरिद्वार आया था और दिवाली के बाद रात में उसने जमकर हर्ष फायरिंग कराई थी। आरोपी की बंदूक भी सीज कर दी गई है। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।