
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के साथ उप निरीक्षकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। पंचायत चुनाव के दौरान पथरी शराब कांड में सस्पेंड किए गए उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को एसओ खानपुर बनाया गया है। यहां से अरविंद रतूड़ी अपनी पिछली तैनाती यानि रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी प्रभारी के पद पर लौट गए हैं। गैस प्लांट से प्रभारी अशोक कुमार और रानीपुर कोतवाली के एसएसआई अनुरोध व्यास को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को रानीपुर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है। जबकि सिडकुल की कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत को बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी और एसएसपी के कैंप कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक संजीत कंडारी को कोर्ट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कई और थाने कोतवालियों में दायित्व बदलने की तैयारी है। लंबे समय से थाना और कोतवाली संभाल रहे कई एसओ इंस्पेक्टर पैदल हो सकते हैं। जबकि कईयों का इंतजार खत्म हो सकता है।