हरिद्वार

जेल में आधी रात डीआइजी का छापा, “हाइप्रोफाइल कैदियों की बैरकें खंगाली, मचा हड़कंप..

कुख्यात सुनील राठी और यशपाल तोमर को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की चर्चाएं, डीएम ने भी किया औचक निरीक्षण..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: कुख्यात सुनील राठी और भू माफिया यशपाल तोमर को जेल के भीतर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की चर्चाओं के बीच डीआईजी जेल कृष्ण कुमार वीके ने आधी रात जेल में छापा मारा।

फाइल फोटो

सुनील राठी और यशपाल तोमर की बैरकों के अलावा अन्य बैरकों को भी बारीकी से खंगाला गया। इससे कुछ घंटे पहले डीएम हरिद्वार ने भी दलबल के साथ अचानक जेल पहुंचकर निरीक्षण किया। हालांकि, अधिकारी इसे रूटीन कार्यवाही बता रहे हैं, लेकिन इस घटनाक्रम से जेल में हड़कंप मचा हुआ है।

फाइल फोटो

ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन मामले में बागपत के भूमाफिया यशपाल तोमर को एसटीएफ उत्तराखंड ने नोएडा से गिरफ्तार किया था।

फाइल फोटो

वहीं, पिछले दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल से कुख्यात सुनील राठी को जिला कारागार शिफ्ट किया गया है। कई दिनों से ऐसी चर्चाएं बनी हुई हैं कि सुनील राठी और यशपाल तोमर जेल की सलाखों के पीछे ऐश कर रहे हैं।

फाइल फोटो

यह चर्चाएं भी जोरों पर हैं कि उन्हें जेल के भीतर जरूरत की हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। दोनों अपनी मर्जी से किसी भी वक्त कहीं भी आते-जाते हैं। इन चर्चाओं के बीच शनिवार रात करीब आठ बजे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय अचानक जेल पहुंचे और बैरकों की तलाशी ली।

फाइल फोटो

इसके बाद लगभग 12 बजे डीआईजी जेल कृष्ण कुमार वीके देहरादून से अचानक हरिद्वार पहुंचे और जिला कारागार पहुंचकर बैरकों को खंगाला।

फाइल फोटो

उन्होंने सुनील राठी और यशपाल तोमर की बैरकों का जायजा भी लिया। वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य से जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश भी दिए। हालांकि अभी तक की कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की बात सामने नहीं आई है।

फाइल फोटो

डीआईजी जेल कृष्ण कुमार वीके ने इसे रूटीन कार्यवाही बताया और कहा कि औचक निरीक्षण में जो बातें सामने आई हैं, उनकी जांच की जा रही है। यदि उनमें कोई सत्यता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!