मुख्यमंत्री आवास की कर्मचारी बिल्डिंग में युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की..
सीएम हाउस की गौशाला में काम करता है युवती का भाई, दूसरे भाई ने 2 साल पहले जंगल में लगाई थी फांसी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री आवास की कर्मचारी बिल्डिंग में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिससे हड़कंप मच गया। युवती का भाई सीएम हाउस के गौशाला में ग्वाला का काम करता है। आवास के नजदीक ही कर्मचारियों के रहने के लिए घर बनाए गए हैं, जिनमें ग्वाला का परिवार रहता आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि 2 साल पहले युवती के एक दूसरे भाई ने गुच्चूपानी के जंगल में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। शुरुआती छानबीन में युवती अपने परिवार से परेशान बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने हर एंगल से छानबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवती का नाम सुलेखा है। सुलेखा ने दिन में अपने कमरे में फांसी लगा ली। 2 साल पहले सुलेखा के भाई ने भी देहरादून के अनारवाला में फांसी लगाई थी।
24 साल की सुलेखा ने खुदकुशी क्यों की है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है। फांसी पर युवती का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा पुलिस ने आसपास तलाशी भी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अलबत्ता पुलिस को जानकारी मिली है कि युवती अपने परिवार से परेशान बताई जा रही है।