
पंच👊🏻नामा ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद देश भर में सुर्खियों में आए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से अब उत्तराखंड में कारोबारियों को धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

उधमसिंहनगर के काशीपुर में गुरु ज्वेलर्स के मालिक पुरुषोत्तम वर्मा, आनंद ज्वेलर्स के मालिक विवेक वर्मा व अशोक ज्वेलर्स के मालिक गौरव अग्रवाल के मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई व गोल्डी बराड़ का आदमी बताया। गुरु ज्वेलर्स के मालिक से 50 लाख, आनंद ज्वेलर्स के स्वामी से 30 लाख रुपये और अशोक ज्वेलर्स के स्वामी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई। लेकिन कारोबारियों की टेंशन कम नहीं हुई। दरअसल, लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड का गैंग “AK-47 जैसे आधुनिक हथियार इस्तेमाल करता है और कारोबारियों को जो सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं, उनके पास थ्री नॉट थ्री रायफल है। ऐसे में कारोबारी टेंशन में हैं कि पुलिस उनकी सुरक्षा कैसे करेगी।

हालांकि एक सप्ताह पहले पुलिस लाइंस से कारोबारियों को गनर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, पर नौ दिन बीतने पर भी गनर उपलब्ध न होने और आरोपियों का सुराग नहीं लगने पर सर्राफा कारोबारी सुरक्षा वापस करने एएसपी कार्यालय पहुंच गए।

एएसपी अभय सिंह ने कारोबारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही लाइंस से गनर बुलाए जाएंगे। एएसपी अभय प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद सर्राफा कारोबारी दी गई सुरक्षा कर्मियों को साथ ले गए। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, विवेक वर्मा, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।