- बाइक सीज होने पर कर्मचारियों ने गुल कर दी थाने की बिजली…..
: बदला लेने वाले पांच ऊर्जा निगम के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
: उत्तर प्रदेश तक चर्चाओं में बना हुआ है उत्तराखंड का यह मामला
जितेंद्र कुमार
उधमसिंह नगर: पुलिस के बाइक सीज करने पर ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने थाने की बिजली काट कर इसका बदला लिया। ट्रांसफार्मर से फ्यूज निकालने पर पुलिस के साथ-साथ आस पास के निवासियों ने भी परेशानी झेली। मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा का है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश तक चर्चाओं में है।
पुलिस के अनुसार, दो सितंबर को लाइनमैन राकेश गौतम निवासी मुडेली की बाइक झनकईया थाने की पुलिस ने सीज कर दी थी। राकेश ने बाइक सीज होने पर जय प्रकाश राणा और अन्य एक साथी के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई और थाने के सामने लगे ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ करा दी। जिससे झनकईया थाने के साथ-साथ आस पास पूरे इलाके की लाइट गुल हो गई। ऊर्जा निगम की टीम जब फाल्ट ढूंढने पहुंची तो पाया कि किसी ने जानबूझकर यह कारनामा किया है। जानकारी लेने पर पता चला कि राकेश गौतम के “मिशन बदला” में उसका लाइनमैन दोस्त जित्तू राणा और मीटर रीडर चंद्रशेखर भट्ट भी शामिल थे। ये पांचों व्यक्ति ऊर्जा निगम के संविदा कर्मचारी हैं। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने पर लाइनमैन हरेंद्र सिंह ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई राजेंद्र पंत को सौंपी गई है। वहीं, हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सत्यम विहार कॉलोनी में एलटी लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे पड़ोसी की वीडियो बनाने पर एक बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया गया। बुजुर्ग के दोनों हाथ, पैर और कंधे में चोट आई है। पीड़ित सुरेंद्र शर्मा ने कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में आरोपी नागेंद्र पाटिल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।