पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का चौथे दिन हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा गांव में समापन हो गया। इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा के सुभाष गढ़, दीनारपुर, अलीपुर, बहादरपुर जट आदि गांवों में यात्रा का स्वागत किया गया। हरदा ने जगह-जगह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा। हरीश रावत रविवार से उधमसिंहनगर में भारत जोड़ाे यात्रा शुरू करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चार दिन पहले बॉर्डर के गांव उदलहेड़ी से भारत जोड़ा हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरूआत की थी। 100 से अधिक गांवों में पैदल घूमते हुए शुक्रवार को पहले ज्वालापुर विधानसभा पहुंची और फिर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में यात्रा का समापन हुआ।गाड़ी से उतरे राजीव, पीछे-पीछे करण माहरा……
————————————–
हरिद्वार: बहादरपुर जट में पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी में बलवंत चौहान के चढ़ने से नाराज कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बीच में यात्रा छोड़ दी। उनके पीछे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी यात्रा से निकल गए। राजीव चौधरी इसलिए नाराज हुए कि उनके जिलाध्यक्ष बनने पर बलवंत चौहान ने मीडिया में बयान देकर विरोध जताया था। बताया गया है कि यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को पहले ही अवगत कराया था कि यदि बलवंत चौहान को पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी में सवार कराया गया तो वह नीचे उतर जाएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने पंच नामा खबर से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बलवंत चौहान ने बयानबाजी करते हुए अनुशासनहीनता की है, उन्हें कोई शिकायत थी तो पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए थी। पार्टी की छवि का ख्याल न रखने वालों की जगह मंच पर नहीं होनी चाहिए। इसलिए वह यात्रा बीच में छोड़कर चले गए थे।जिलाध्यक्ष को न हटाया तो होगा विरोध…..
————————————–
हरिद्वार: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विवाद होने पर जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी को लेकर चौहान नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। राजीव चौधरी को पहले से ही जिलाध्यक्ष बनाने का विरोध कर रहे बलवंत चौहान, दाता राम चौहान, जसवंत चौहान इस बारे में 28 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की तैयारी में है। जसवंत चौहान का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में राजपूत बिरादरी बहुतायत में है। जाट या रोड बिरादरी का कोई होल्ड इस क्षेत्र में नहीं है। 28 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से मिलकर इस बारे में बात की जाएगी। जसवंत चौहान ने कहा कि जिलाध्यक्ष न बदला गया तो प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा।देश तोड़ने वालों को देंगे कड़ा जवाब: रवि बहादुर…..
—————————————-
भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा के ज्वालापुर विधानसभा स्थित ग्राम सुभाष गढ़, दिनारपुर, अलीपुर आदि गांव में पहुंचने पर विधायक रवि बहादुर के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुभाष गढ़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ साथ हरिद्वार बचाने की बात भी कांग्रेस कर रही है। यह देश सभी का है, जो इसे तोड़ने की बात करेगा उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ेगी। सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है। इस अवसर पर चौधरी किरणपाल बाल्मिकी, विरेंद्र रावत, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, बीएस तेजियान, सूबा सिंह ढिल्लो, राजवीर सिंह चौहान सुखबीर कौर, जोगेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, जगतार सिंह, पिंका, ललित कुमार, चंद्रशेखर विशाल, चंद्रशेखर, जोगिंदर सिंह हरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीत चीमा, गिंदा, जसकरण, जजपाल, गुरजंट, गोपी राज, शेरा, पुनीत बक्शी, गुरविंदर चीमा, सागर, राहुल, कीर्तिक बिरला, राजबीर, यश शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।