हरिद्वार
जंग का मैदान बनी महिला हेल्पलाइन, पति से झगड़े के बाद बेहोश हुई पत्नी..
मनमुटाव होने पर काउंसलिंग के लिए बुलाए गए थे पति पत्नी, अचानक हो गया हंगामा..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रूड़की: महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते दोनो के बीच विवाद बढ़ गया, तभी पत्नी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालत में महिला को पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाया जहा से उसे दून अस्पताल देहरादून के लिए रैफर कर दिया गया। घटना की बाबत कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि देहरादून के आबकारी विभाग में तैनात एक कमर्चारी का रूडकी के गांव इब्राहीमपुर निवासी अपनी पत्नि से विवाद चल रहा था। आज महिला हेल्पलाइन में दोनों को बुलवाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही थी। काउंसलिंग के दौरान दोनों पति पत्नि आपस में भीड़ गए और महिला नीचे गिरकर बेहोश हो गयी थी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।