विश्व एड्स दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली..
कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम..

पंच👊नामा
रुड़की: अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास् संस्थान (सेडी) रूडकी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे रूड़की,संस्थान से सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया तथा संस्थागत प्रशिक्षुओं ने इस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आपको बताते चलें की एड्स दिवस की जन जागरूकता रैली रूड़की संस्थान से निकल कर ढंढैरा, डिफेंस कॉलोनी, साऊथ सिविल लाईन,एवं मौहम्मदपुर से होते हुए संस्थान में पहुंची।विश्व एड्स दिवस के इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान रुड़की के संस्था प्रभारी अतुल राजपूत जी ने प्रशिक्षुओं से एड्स जैसी भयंकर बीमारी के बारे में बताया उन्होंने इस बीमारी के लक्षण और उसके बचाओ भी बताएं। साथ ही साथ प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आपको बताते चलें कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विलेज डेवलपमेंट संस्थान भगवानपुर से आरती राणा प्रोग्राम मैनेजर तथा उनके साथ आये सहयोगियों ने एड्स दिवस के अवसर पर खुलकर जानकारियां दी साथ ही साथ संस्था के कुछ प्रशिक्षुओं ने एड्स की जांच भी कराई ।
कार्यक्रम मे उन्होने कहा आज युवा नशे की ओर बढ़ रहा है यदि वह अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान( सेडी ) रुड़की में आकर कौशल सीख तो अद्योगिक क्षेत्र मे आगे बढ़ कर एक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अंत मे अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान रुड़की (उत्तराखंड) के संस्था प्रबंधक अतुल राजपूत एवं उनके प्रशिक्षक शुभम सक्सेना, मीरा जोशी, सुप्रिया नेगी, कुंवर सैन सागर , आकांक्षा पॉल, वैशाली, एवं, अमित कुमार,राहुल कुकरेती,आदि सभी ने प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी अतिथियों का भी धन्यवाद किया। आपको बता दें की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार जिले के रूडकी, हरिद्वार एवं भगवानपुर मे कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान के द्वारा युवाओं को कुशल बना कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ रहा है।