पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: यातायात पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए रूटों पर ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में वसूली करना बजरंग दल के जिला संयोजक व बजरंगी ई रिक्शा यूनियन रोड़ीबेलवाला के अध्यक्ष नवीन तेश्वर को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नवीन के खिलाफ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि नवीन तेश्वर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ना सिर्फ पैसे की डिमांड कर रहा है, बल्कि पैसा ना देने पर कनखल क्षेत्र में रिक्शा नहीं चलने देने की धमकी भी दे रहा था। एसएसपी ने कार्रवाई के साथ ही यूनियन की आड़ में ई-रिक्शा चालकों से वसूली करने वाले अन्य आरोपियों की कुंडली खंगालने के निर्देश भी दिए हैं।
शहर में हजारों की तादाद में सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शाओं के कारण यातायात व्यवस्था पटरी से उतर रही थी। व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर होमवर्क किया और ई रिक्शाओं के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए हैं। जिन पर एक निर्धारित संख्या में ई-रिक्शा कलर के हिसाब से संचालित की जाएंगी। ई-रिक्शा चालकों को संबंधित रूट पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया था। लेकिन कुछ यूनियन चालकों से वसूली कर रही थी।
इसकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को थाना कनखल पहुंचे ई रिक्शा चालक दीपक तनेजा निवासी आदर्श नगर ज्वालापुर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर के पास पहुंचा। जब उन्होंने यूनियन से जुड़ने की बात कही तब उनसे प्रति रिक्श 11 हजार रूपए की मांग की गई, इसके साथ साथ प्रतिदिन बीस रूपए टोकन देने को कहा।
उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तब उनके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। ऐलानिया धमकी दी कि उनकी हत्या कर शव कही फिकवा दिया जाएगा। आरोप है कि ई रिक्शा न चलाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की जा रही है। कोई पैसे की डिमांड करता है तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
————————————–
दुकानों में की थी तोड़फोड़, अवैध पार्किंग भी चालू….
हरिद्वार, ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने के आरोपी नवीन तेश्वर ने कुछ वर्ष पूर्व कनखल में वर्ग विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी। गैर समुदाय के प्रतिष्ठानों को खुलेआम निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ कर दी थी और लोगों से भी बुरी तरह मारपीट की गई थी। तब भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं, कनखल के सतीघाट पर चल रही पार्किंग भी विवादों में रही है। कनखल पुलिस कई दफा उस पार्किंग को बंद करवा चुकी है लेकिन तब भी उस पार्किंग पर वसूली जारी है। देश भर से सतीघाट पर अस्थियां प्रवाह करने आने वाले लोगों से पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूला जाता है।