
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक युवक के सिर पर हैवान सवार हो गया। उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर सरिये से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसे मौत के करीब पहुंचा दिया। इतना ही नहीं सिरफिरे ने खुद ही पुलिस को सूचना देकर अपनी करतूत बताई और पुलिस के आने से पहले फरार हो गया। देर रात तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। वही महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से शाहजहांपुर में ग्राम रौतापुर कलां निवासी मृदुल कुमार सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्री में काम करता है और हेतमपुर गांव में किराए के मकान में रहता है। मृदुल ने शनिवार की रात करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी प्रेमिका को मार दिया है और वह रविदास मंदिर के पास पड़ी है।

इस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घायल महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी लेने पर पता चला कि सिरफिरे ने महिला के सिर पर सरिये से ताबड़तोड़ वार किए हैं। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला की हालत बेहद नाजुक होने के चलते उसके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने उपजिलाधिकारी को भी सूचना दी है। महिला की पहचान रेनू मिश्रा निवासी ग्राम रौतापुर कला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला शादीशुदा है और आरोपित अविवाहित है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।