आवारा सांड ने स्कूटी सवार मां-बेटे पर किया हमला, अस्पताल में बेटे की मौत..
बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे महिला, रास्ते में लड़ रहे थे दो सांड, घर में मचा कोहराम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: बीच सड़क आपस में लड़ रहे दो सांड एक मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गए। लड़ते-लड़ते एक सांड ने स्कूटी सवार मां बेटे पर हमला कर दिया।
जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा तीर्थनगरी ऋषिकेश में सामने आया है। आवारा पशु के कारण मौत का यह पहला मामला नहीं है। ऋषिकेश के अलावा हरिद्वार-रुड़की जैसे शहरों में भी आवारा पशु हादसे का कारण बन रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, अपर्णा तिवारी पत्नी नवीन प्रसाद तिवारी निवासी 20 बीघा ऋषिकेश शुक्रवार की सुबह अपने बेटे 10 वर्षीय बेटे आराध्य तिवारी को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रही थी। हाइवे पर दो सांड लड़ रहे थे।
किनारे से स्कूटी निकालते समय अचानक एक सांड ने हमला कर दिया और स्कूटी सड़क पर रपट गई। आराध्य तिवारी को गंभीर चोट आई। राजकीय चिकित्सालय से उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया था।
एम्स में उपचार के दौरान आराध्य की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आवारा पशुओं के कारण हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्थानीय निकाय इस समस्या को लेकर कतई गंभीर नहीं है कई बार आवारा पशुओं के अचानक सामने आने से कई वाहन सवार चोटिल हुए और उन्हें अपना हाथ पांव तक गंवाना पड़ा है।