पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कंट्रोल रूम रुड़की में तैनात सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए जाते हैं, कंट्रोल रूम पर ताला लगाकर चाबी सीओ रुड़की को सौंपेंगे 15 मिनट में… मंगलवार की रात वायरलेस सेट पर एसएसपी अजय सिंह का यह आदेश कानों में पड़ते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। दरअसल, पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान रुड़की पुलिस कंट्रोल रूम से सूचनाओं के आदान-प्रदान में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कप्तान अजय सिंह का पारा चढ़ गया। कप्तान ने रुड़की कंट्रोल रूम के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने वायरलेस पर मौखिक आदेश देते हुए कहा कि पूरा स्टाफ चाबी सीओ को सौंप दे। गाज गिरने के बाद पुलिसकर्मियों ने कप्तान के आदेश का पालन करते हुए कंट्रोल रूम पर ताला लगाया और चाबी सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी को सौंप दी। एसएसपी के इस एक्शन से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले की जांच एएसपी दूरसंचार विपिन कुमार को सौंपी गई है। भगवानपुर क्षेत्र में पिछले सप्ताह थाने के बाहर फैक्ट्री कर्मचारी से हुई लूट के मामले में फरार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह रोशनाबाद से तुरंत देहात की तरफ रवाना हो गए।
एसएसपी ने पाया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है। मुठभेड़ जैसे संवेदनशील समय पर भी ऐसी लापरवाही का एसएसपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए वायरलेस पर ही रुड़की पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया और तुरंत चाबी सीओ को सौंपने के आदेश दिए।
कप्तान के आदेश का एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने वायरलेस पर ही तुरंत कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए बाकी पुलिसकर्मियों को भी यह संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।