पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के खानपुर क्षेत्र में सीमावर्ती दो गांव के ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को तूल पकड़ गया। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है।
कुछ ग्रामीणों के चोटिल होने की भी खबर आ रही है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह तुरंत खानपुर रवाना हो गए।
एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और चोटिल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। इस मामले में कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।पुलिस के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर बेला व माढ़ा बेला गांव अगल बगल में स्थित है। पूर्व में दोनों एक ही ग्राम पंचायत के गांव हुआ करते थे। पिछले चुनाव में दोनों की ग्राम पंचायत अलग हो जाने के कारण ग्रामीणों में जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया। कई बार आपस में बातचीत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बताया गया है कि कुछ ग्रामीण इस मामले को लेकर एसडीएम लक्सर के यहां जाना चाहते थे। इसके लिए मीटिंग की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि मौके पर विवाद हो सकता है।
जिस पर खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने लगे। बताया गया है कि उसी दौरान ग्राम प्रधान और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई और ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया। हंगामा होने पर पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने आ गए और देखते-देखते पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई है और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पर पथराव की सूचना सिर्फ जिले भर में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय सिंह तुरंत मौके पर रवाना हो गए। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव और लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित आला पुलिस अधिकारी और आस-पास के थाना कोतवाली की पुलिस भी मौके पर जमा है।