पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर इनामियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में बहादराबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने 1.30 करोड़ की लूट में शामिल 25 हजार के इनामी को धर दबोचा है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आगरा में भी लूट व डकैती के मुकदमे दर्ज है, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक में लदे माल जिसकी कीमत लगभग (1 करोड़ 30 लाख) को अज्ञात बदमाश लूट कर ले गए थे। मनेश कुमार निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर किसी का इस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद 28 अक्टूबर को पुलिस ने एक आरोपी सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली व शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था।
जिन्होंने पुलिस पूछताछ मे अपने साथ सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब, देवेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ व रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया था। नाम प्रकाश में आने के बाद घटना में शामिल रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के विरुद्व न्यायालय से एनबीडब्लू, 82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी और गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी। लगातार फरार चलने पर अभियुक्त रणधीर पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े निर्देश पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस ने फरार इनामी अपराधी रणधीर को टोल प्लाजा बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अपराधी रणधीर के विरुद्ध आगरा में लूट और डकैती के अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली है, जहां से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
—————————————
पुलिस टीम…..
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 जगमोहन सिह, उ0नि0 विजय प्रकाश, उ0नि0 पकज कुमार, उ0नि0 पूनम प्रजापति, का0 442 सुशील चौहान शामिल रहे।