
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
सचिन चौधरी, देहरादून: खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह को देहरादून में चेकिंग के दौरान रोकने पर विवाद हो गया। जिसके बाद कुंवर प्रणव सिंह अपने बेटे के साथ आधी रात में ही डालनवाला थाने पहुंच गए।

उन्होंने पहले खुद की एल्कोमीटर से जांच करने की मांग की। फिर कोतवाल एनके भट्ट पर शराब पीने और उनके गनर को डांटने का आरोप लगाया। इस पूरे मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ख़बरों के मुताबिक, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का आरोप है कि 20 दिसंबर की रात लगभग 11.00 बजे दिलाराम चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला एनके भट्ट चेकिंग कर रहे थे। उनके बेटे कुंवर दिव्य प्रताप अपनी लैंडक्रूजर कार से आ रहे थे। प्रणव सिंह का आरोप है कि कोतवाल ने गाड़ी रोक कर उनके बेटे से अभद्रता की।

गनर ने विरोध किया तो उसको भी इंस्पेक्टर ने बुरी तरह डांटा। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक रात में ही डालनवाला थाने पहुंच गए। इस घटना के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह का बेटा आपबीती बताते हुए कह रहा है कि उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया था कि वह पूर्व विधायक कुंवर प्रणव के पुत्र हैं, आरोप लगाया कि पुलिस ने अभद्रता करते हुए कहा कि मैं तुझे भी जानता हूं और तेरे बाप को भी जानता हूं।

बेटे ने पिता को फ़ोन किया तो वह तत्काल कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर भट्ट को अल्कोहल टेस्ट कराने और एसएसपी के निवास पर चलने को कहा। यह हंगामा काफी देर तक चला। प्रणव ने आला अधिकारियों से शिकायत की है। जिसमें इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।