कुंभ के दौरान करोड़ों की लागत से बना पुल क्षतिग्रस्त..
रुड़की बाईपास पर पुरानी नदी पर बना है पुल
पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की मंगलौर बाईपास मार्ग स्थित सोलानी नदी का पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया, पुल का कुछ हिस्सा जर्जर होकर टूट पड़ा, सूचना पर सम्बंधित में हड़कंप मचा और आनन फानन में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। सौ साल की मियाद वाले इस पुल का चंद सालों में क्षतिग्रस्त हो जाने पर कई सवाल खड़े हो गए। हजारों वाहनों की आवाजाही वाले इस मार्ग पर इस लापरवाही के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। लोग इसे अधिकारियों और ठेकेदारों की भृष्टाचार का नमूना बता रहे है। इसी कुम्भ के दौरान इस बाईपास को चालू किया जिस था। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कोर कॉलेज से मंगलौर निकला बाईपास मार्ग पर ग्राम खटका के पास सोलानी सेतु के पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ सालों पहले शुचारु हुए इस मार्ग पर अचानक पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से सम्बंधित विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। हजारों वाहनों की आवाजाही वाले इस मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होना बड़े भृष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है वही निर्माण सामग्री पर सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जबकि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी बेहद जरूरी है। ये लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकती थी। बता दे कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सड़को का जाल बिछाया जा रहा है, बाईपास मार्ग बनाकर रास्तों को सुखद बनाने के लिए सरकारें गम्भीरता से काम कर रही है। लेकिन आय दिन पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना बड़े भृष्टाचार का इशारा कर रही है।