
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बालक के अपहरण के मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक चाबी से दो-दो घटनाओं के ताले खोल डाले। पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद करने के साथ ही उसके अपहरणकर्ताओं को तो गिरफ्तार किया ही, साथ-साथ दो बाइक चोरों को पकड़कर पंजाब की बाइक चोरी का खुलासा भी कर दिखाया। आम के आम, गुठलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ करने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने रविवार को शहर कोतवाली में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बीते नौ दिसंबर को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के छह साल के मयंक गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने खोजबीन करते हुए दो सप्ताह बाद देवबंद सहारनपुर में एक मंदिर के बाहर से बालक को सकुशल बरामद कर लिया था।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में एसएसआई अनिल चौहान व रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की टीम तभी से अपहरणकर्ताओं की तलाश में पूरी शिद्दत से जुटी थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर निवासी बिट्टू व सतीश को गिरफ्तार करते हुए अपहरण में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में पता चला था कि दोनों युवकों ने बाइक पंजाब से चुराई थी और देवबंद निवासी शैंकी को बेच दी थी। शैंकी से उसके गांव के दो युवक बाइक मांग कर हरिद्वार आए थे। उसी दौरान बालक का अपहरण किया गया था। बाद में कागज ना देने पर शैंकी ने बाइक वापस लौटा दी थी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए शैंकी से बाइक मांग कर ले जाने वाले मनीष कुमार निवासी गांधी कालोनी लालवाला देवबन्द जिला सहारनपुर और विशाल निवासी ग्राम रणखण्डी खालापट्टी देवबन्द सहारनपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनीष की बुआ निसंतान है और हरिद्वार से उन्होंने बालक का अपहरण कर बुआ को सौंप दिया था। पुलिस की सख्ती होने पर बुआ ने बालक को मंदिर के बाहर छोड़ दिया था। जिस पर पुलिस ने मनीष की बुआ साक्षी निवासी फौलादपुरा देवबंद सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सीओ सिटी मनोज ठाकुर, शहर कोतवाल भावना कैंथोला सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।
—————————————————
पंजाब पुलिस को गिफ्ट में मिला खुलासा…..
हरिद्वार: पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते पंजाब की एक बाइक चोरी का खुलासा भी कर दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने बाइक तस्दीक की तो पता चला कि वह पंजाब से चोरी हुई है। अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस को बाइक चोरों का पता लगाना जरूरी था। खोजबीन करते हुए आखिरकार पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी मदद से पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई। खुलासे में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की अहम भूमिका रही है। कुल मिलाकर पंजाब पुलिस के हिस्से का काम भी हरिद्वार की पुलिस ने कर दिखाया। पुलिस टीम में शहर कोतवाल भावना कैन्थोला, एसएसआई अनिल चौहान, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण सिह रावत, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, हैड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, मुकेश चौहान, निर्मल व महिला कांस्टेबल माला शामिल रहे।