पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में हाईवे पर स्थित जूर्स कंट्री लगातार सुर्खियों में है। पहले स्विमिंग पूल में बच्चा डूब जाने और फिर सेक्स रैकेट पकड़े जाने का मामला सामने आया।
हाल ही में विजडम ग्लोबल स्कूल की एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने यूसी जैन और प्रधानाचार्य संजय देवांगन के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया। अभी पिछले मामलों में पुलिस की छानबीन किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंची की यूसी जैन के कार्यालय से 10 लाख की नकदी चोरी होने का मामला सामने आ गया है।
सूचना पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी और एसएसआई अंशुल अग्रवाल समेत पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि यूसी जैन के कार्यालय से एक दरवाजा पीछे के रास्ते की तरफ खुलता है। उसी गेट से कोई अंदर आया और ड्रायर में रखी 10 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
दरवाजे पर शीशा काटने का प्रयास करने का निशान तो मिला है, लेकिन न तो शीशा तोड़ा गया और ना ही कोई ताला तोड़ा गया है। बिना किसी जोर-जबरदस्ती के कोई बाहरी व्यक्ति अंदर घुस जाए यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।
इसलिए किसी अंदर के व्यक्ति पर ही शक जताया जा रहा है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम उन्हें फिंगरप्रिंट के नमूने भी लिए हैं। ताकि स्कूल और कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से उनका मिलान किया जा सके। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, हर एंगल से जांच करते हुए जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
————————————–
पूरे परिसर में कैमरे, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा…….
स्कूल सहित पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। लेकिन चोर ने इतनी सफाई के साथ घटना को अंजाम दिया कि ना तो कैमरे में कैद हुआ और ना ही सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ी। इसलिए इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जिनके जवाब ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है।