क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार में एक्सीडेंट के बाद लगी आग, गंभीर हालत में देहरादून रेफर..
मंगलौर में हाइवे पर रेलिंग से टकराई कार, रुपये लेकर भागे ग्रामीण, ऋषभ ने कार से बमुश्किल निकलकर बचाई जान..
पंच👊नामा
रुड़की: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का अपने घर लौटते वक्त मंगलोर में नारसन बॉर्डर के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज कार रेलिंग से जा टकराई और फिर कार में आग लग गई। ऋषभ पंत को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है। इस खबर से हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है।ऋषभ पंत आज सुबह तड़के लगभग 5:00 बजे अपनी मर्सिडीज कार में दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। बताया गया है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और एक कट पर ऋषभ का बैलेंस बिगड़ गया और नियंत्रण खोने के बाद कार रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। ऋषभ ने बड़ी मुश्किल से कार से निकल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद चंद मिनट में ही कार धू-धू कर जलने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची, दमकल ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने हादसे की जानकारी लेते हुए ऋषभ पंत का अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया और आला अधिकारी को सूचना दी।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को रुड़की से देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा कार के रेलिंग से टकराने के कारण हुआ है।
———————————————
“पैसे उठाने वाली बात गलत: एसएसपी हरिद्वार…
हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है। उन्होंने बताया घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी उपरांत बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ द्वारा उनको “एक बैग (सूटकेस) के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया” बताया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।
सीएम ने जाना हाल, खर्च उठाएगी राज्य सरकार…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए समुचित इलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।