तेज आवाज लाउडस्पीकर में अज़ान देने पर नौ मस्जिदों को नोटिस..
हाइकोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों शुरू हुई थी कवायद, एसडीएम ने मांगा जवाब, देखें लिस्ट..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लाउडस्पीकर में अजान को लेकर हाइकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन होने की बात सामने आने पर प्रशासन ने नौ मस्जिदों को नोटिस जारी किए हैं।
दरअसल, हाइकोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों कुछ शर्तों और प्रतिबंधों के साथ धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी गई थी।
लेकिन हरिद्वार ग्रामीण व पथरी क्षेत्र में मानक से ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर इस्तेमाल होने की बात सामने आने पर पथरी थानाध्यक्ष व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड इसकी जांच की। जांच रिपोर्ट में नौ मस्जिदों में मानकों से अधिक आवाज में अजान देने व निर्धािरत मानकों का पूर्ण का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।
जिस पर एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा की ओर से इन मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति लेने वाले नौ अनुमति प्राप्तकर्ताओं को नोटिस दिए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध जुर्माना या अनुमति को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
—————————————-
इन मस्जिदों के अनुमति प्राप्तकर्ताओं को जारी हुए नोटिस…..
1- जामा मस्जिद स्थित कटारपुर अलीपुर- जमशेद अली पुत्र हमीद निवासी कटारपुर अलीपुर (अनुमति प्राप्तकर्ता)
2- इबादुल्लाहीताला (किक्कर वाली) मस्जिद स्थित गुर्जर बस्ती पथरी- गुलाम नबी पुत्र अली हुसैन निवासी गुर्जर बस्ती (अनुमति प्राप्तकर्ता)
3- मदीना मस्जिद स्थित मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था लक्सर रोड हरिद्वार- मुबारक अली/तालिब हसन व मोहम्मद फारूक निवासी मुस्तफाबाद (अनुमति प्राप्तकर्ता)
4- बिलाल मस्जिद स्थित निकट बस स्टैंड धनपुरा पदार्था- मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र याद हुसैन निवासी धनपुरा पदार्था (अनुमति प्राप्तकर्ता)
5- जामा मस्जिद स्थित ग्राम नसीरपुर कला- श्री इब्राहिम पुत्र जाफिर हसन निवासी नासिरपुर कला (अनुमति प्राप्तकर्ता)
6- जामा मस्जिद स्थित निकट झंडा चौक धनपुरा पदार्था- जुल्फिकार अली पुत्र मकसूद अहमद निवासी धनपुरा पदार्था (अनुमति प्राप्तकर्ता)
7- बिलाल मस्जिद स्थित ग्राम घोसीपुरा हरिद्वार- मोहब्बत अली पुत्र याकूब (अनुमति प्राप्तकर्ता)
8- साबरी जामा मस्जिद स्थित ग्राम घिस्सूपुरा हरिद्वार- मोहम्मद उस्मान गनी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी घिस्सूपुरा (अनुमति प्राप्तकर्ता)
9- जामा मस्जिद स्थिति इक्कड़खुर्द- मौलाना शराफत अली पुत्र रहमईलाही निवासी इक्कड़ खुर्द (अनुमति प्राप्तकर्ता)