ट्रेन में छूटा 2.98 लाख की नकदी से भरा बैग, एक कॉल पर हरकत में आई जीआरपी-आरपीएफ, किसान के चेहरे पर लौटाई खुशी..
सहारनपुर में ट्रेन बदलने के दौरान छूटा नकदी से भरा बैग..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गुड़ बेचकर शामली लौट रहे एक किसान का 2.98 लाख की नकदी से भरा बैग बाड़मेर एक्सप्रेस में छूट गया।
पीड़ित ने रेलवे इंक्वायरी नम्बर पर कॉल करते हुए बैग बरामद करने की गुहार लगाई। इस एक कॉल के बाद हरकत में जीआरपी और आरपीएफ की सयुंक्त टीम ने चंद घंटे में बैग ढूंढकर किसान के चेहरे पर खुशी लौटा दी। किसान ने जीआरपी व आरपीएफ टीम का दिल से आभार जताया और कार्यशैली की प्रशंसा की।
जीआरपी के एसएसपी ददन पाल सिंह ने बताया कि एक यात्री ने रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 पर सूचना दी कि सहारनपुर में ट्रेन बदलने के दौरान नकदी से भरा उनका बैग बाडमेर एक्सप्रेस के जनरल कोच में छूट गया है।
ट्रेन हरिद्वार पहुंचनी थी, इसलिए सूचना मिलते ही एसओ जीआरपी अनुज सिंह के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। बाडमेर ट्रेन के रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेन से बैग बरामद कर लिया।
बैग में पूरे 2.98 लाख रुपए व सूचना देने वाले दीपक निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश का आईडी कार्ड बरामद हुआ। हरिद्वार पहुंचने पर टीम ने बैग लौटा दिया। जिसपर किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने टीम का शुक्रिया जताते हुए दिल से धन्यवाद दिया।
————————————–
टपरी जाकर याद आया बैग…..
दीपक ने बताया कि वह किसानी और गुड बेचने का कार्य करता है। राजस्थान से गुड बेचकर बाड़मेर एक्टसप्रेस से घर लौट रहा था। सहारनपुर में ट्रेन बदलते समय जल्दी के कारण बैग बाड़मेर एक्सप्रेस में छूट गया था। दूसरी ट्रेन में टपरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसे बैग छूटने का पता चला। उसके होश उड़ गए। कुछ ही घंटे में रकम सुरक्षित पाकर वह बेहद खुश हुआ और जीआरपी की दिल से धन्यवाद दिया। बैग बरामद करने वाली टीम में जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह, हैड कांस्टेबल अतुल चौहान व पृथ्वी नेगी, कांस्टेबल जोगिंदर, आरपीएफ एएसआई कमलेश प्रसाद व हैड कांस्टेबल रूपचंद वेद, कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल रहे।