कॉल गर्ल ने खोला “कत्ल की रात” का हर राज, ग्राहकों के नाम भी बताए…..
: युवक की हत्या का पर्दाफाश, गेस्ट हाउस संचालक की तलाश
पंच 👊 नामा
दिनेश वर्मा:- हरिद्वार: युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की गुत्थी सुलझने के साथ ही कई चौंकाने वाली बातें पुलिस के सामने आई है। कॉल गर्ल ने पुलिस की पूछताछ में “कत्ल की रात” की हर एक राज खोलकर रख दिया। इतना ही नहीं, उसने कुछ नियमित कस्टमर के नाम भी पुलिस को बताए हैं। अपनी हत्या से बेखबर कॉल गर्ल के साथ सोने वाला युवक कौन था और कितनी रकम के लालच में उसकी हत्या की गई है, इस बारे में गेस्ट हाउस संचालक के गिरफ्तार होने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल यह साफ हो गया है कि कबीर गेस्ट हाउस में संचालक रमेश जिस्मफरोशी का धंधा कराता था।
हरिद्वार के बिलकेश्वर रोड पर बीते 5 सितंबर को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो गले की हड्डी टूटी मिली। पीएम रिपोर्ट से साफ था कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद एक संदिग्ध ऑटो का पीछा करते हुए श्रवणनाथ नगर के एक लॉज पहुंच गई। पड़ताल में अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने पिंकी नामक एक कॉल गर्ल से पूछताछ की। उसने बताया कि घटना की रात वह गेस्ट हाउस संचालक रमेश के बुलाने पर करीब साढ़े नौ बजे युवक के कमरे में गई थी। लगभग तीन बजे पेमेंट लेकर वापस आ गई थी। कॉल गर्ल ने बताया कि वह रमेश के बुलाने पर अक्सर उसके लॉज में आती थी, इसके अलावा श्रवणनाथ नगर के कई और गेस्ट हाउस संचालकों और नियमित रूप से उससे मिलने वाले कुछ ग्राहकों के नाम भी पुलिस को बताए। इनमें कुछ शहर के व्यापारी भी बताए जा रहे हैं। कबीर गेस्ट हाऊस में युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
बताया कि घटना में शामिल रहे गेस्ट हाऊस के मैनेजर अरुण पुत्र ओमप्रकाश निवासी मिर्जापुर किरतपुर बिजनौर , मोहित उर्फ उमेश सैनी पुत्र कृपाल सिंह सैनी निवासी रेहड बिजनौर हाल निवासी नयागांव ज्वालापुर, किशोर पुत्र संजय अग्रवाल निवासी राजीव नगर ज्वालापुर व कन्हैया पुत्र देवीचंद निवासी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में मैनेजर अरुण सिंह ने बताया कि गेस्ट हाऊस संचालक रमेश चंद पुत्र छोटे सिंह निवासी हनुमंत पुरम कनखल ही यात्री को लेकर आया था। कॉल गर्ल के जाने के बाद कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। कुछ देर बाद रमेश ने पहुंचकर यात्री की मौत होने की जानकारी दी और शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने पर रुपए देने का लालच। हरिद्वार शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मैनेजर ने ऑटो रिक्शा चालक उमेश सैनी, होटल के धोबी कन्हैया व परिचित किशोर के साथ मिलकर शव को ले जाकर बिल्केवश्वर मार्ग पर फेंक दिया और रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए। बताया कि फरार चल रहे रमेश की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।