फेसबुक पर “गोरी मैम” से दोस्ती कर युवक ने गवाएं 80 हजार……
: उद्यान विभाग में काम करता है युवक
पंच 👊🏻नामा
लवजीत शर्मा:- लक्सर: फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती करना खानपुर के एक युवक को महंगा पड़ गया। महिला के भेष में साइबर ठगों ने युवक को 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का पता चलने पर युवक पुलिस की शरण में पहुंचा। पुलिस ने फिलहाल 50 हजार रुपये होल्ड कराते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के खानावाली गांव निवासी नवीन ने पुलिस को बताया कि वह उद्यान विभाग में काम करता है। पिछले दिनों फेसबुक पर बेक्रा थामस नामक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी। उसने खुद को अमेरिकी आर्मी की अफसर बताया और कहा कि वह फिलहाल सीरिया में तैनात है। महिला का कहना था कि भारत आने वाली है। 11 अगस्त को महिला ने उसे बताया कि वह इंडिया पहुंच गई है। उसके पास अमेरिकी करेंसी है और कस्टम की समस्या के कारण उसे इंडियन करेंसी की आवश्यकता है। झांसे में आकर नवीन ने महिला के बताए गए खाते में दो बार करके 80 हजार की रकम जमा करा दी। महिला ने पैसे लौटाना तो दूर फेसबुक पर उससे बात करना भी बंद कर दिया। तब नवीन को ठगी का अहसास हुआ। एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि जिस बैंक खाते में पैसे जमा कराए गए हैं, उसमें 50 हजार की रकम होल्ड करा दी गई है। साइबर ठगों की तलाश की जा रही है।