
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होटल कारोबारी पर कातिलाना हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपियों ने पुलिस का शिकंजा कसने पर खुद पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल शिवमूर्ति ग्रैंड के मालिक हेमंत बरगोती व चेतनमान पर जानलेवा हमला के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार पांच आरोपियों की तलाश में शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में एक टीम लगातार दबिशें दे रही थी। दबाव बढ़ने पर आरोपी अभिषेक राणा उर्फ लवी, संजय राणा, कन्हैया झा, सत्यम झा व मनोज कुमार निवासीगण मिश्रा गली ब्रह्मपुरी व ललतारौ पुल हरिद्वार ने मायापुर चौकी में सरेंडर कर दिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में शहर कोतवाल भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, आनंद व जयदेव शामिल रहे।
————————————-

लालच देकर धर्मांतरण के आरोप में चार नामजद……
हरिद्वार: कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में राजा गार्डन के एक मकान में शनिवार को प्रार्थना के दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों और स्थानीय निवासियों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने सचिन सैनी निवासी गंगादासपुर फेरुपुर पथरी की शिकायत पर दिनेश निवासी जगजीतपुर, जैबिस्टन और उसकी पत्नी स्टैला निवासी तमिलनाडू हाल पहाड़ी बाजार कनखल, गिन्नी निवासी पंजाब हाल कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सचिन ने आरोप लगाया कि दिनेश से उसकी मुलाकात समाज कल्याण विभाग रोशनाबाद में हुई। उसने अपने घर पर सत्संग होने की बात कहकर उसे बुलाया। रविवार को जब दिनेश के घर पहुंचा तो कारोबार करने के लिए एक से दो लाख रुपये की रकम देने का वादा करते हुए उसकी एवज में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने का दबाव बनाया। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई होगी।
————————————

जमीन के विवाद में 22 पर मुकदमा….
हरिद्वार: सराय गांव में एक जमीन को लेकर विवाद में पुलिस ने पीड़ित अखलाक की ओर से सात नामजद सहित कुल 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने सोमवार को एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर बताया था कि कोर्ट से आदेश होने के बावजूद दूसरा पक्ष काम में बाधा डालते हुए झगड़ा कर रहा है। पुलिस ने काम भी बंद करा दिया है।

एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर इसरार, रियासत, अमजद, जान आलम, मासूम पुत्रगण अब्दुल वहीद व तालिब पुत्र अकबर ,सारिक पुत्र इसरार को नामजद करते हुए 15-20 अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।