अपराधहरिद्वार

व्हाट्सएप पर इस शातिर हसीना से रहें सावधान, जाल में फंसे तो गए काम से..

अभी तक दर्जनों लड़के आ चुके गिरफ्त में, आप भी जानें पूरा माजरा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया के इस दौर में अपराध के तरीके भी बदल गए। नए-नए तरीकों से असामाजिक तत्व भोले-भाले नौजवानों और उम्र दराज़ लोगों को किस तरफ फंसाकर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे है इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोगो से ठगी का एक नया तरीका ईजाद किया गया है। होता कुछ इस तरह से है कि पहले व्हाट्सएप पर एक हसीना का मैसेज आता है, उसके बाद चैटिंग के दौरान हसीना अचानक वीडियो कॉल करती है और नग्न अवस्था मे सामने दिखाई पड़ती है।

फाइल फोटो

कुछ ही देर में वीडियो कॉल करने वाली लड़की के तेवर बदल जाते है और ब्लैकमेल करने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाने लगती है। भोलेभाले लोग इनकी इस गीदड़भभकी में आ जाते है और इसकी कीमत चुकाकर ठगी कस शिकार बन जाते है। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले तो अक्सर आपने सुने होंगे लेकिन कुछ समय से सोशल मीडिया पर ठगी का नया तरीका ईजाद किया गया है। जिससे सावधान रहें कि जरूरत है। दरअसल होता कुछ इस तरह से है कि व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से मैसेज आता है और डीपी पर एक खूबसूरत लड़की का फोटो लगा होता है। उसके बाद मैसेज के जरिये बात शुरू होती है और उसके बाद चैट करने वाली लड़की वीडियो कॉल करने की पेशकश करती है, जो लड़का इस चक्रव्यूह को समझ जाता है वो या तो नम्बर ब्लॉक कर देता है या फिर आगे बात नही बढ़ाता, लेकिन कुछ नासमझ युवक इनके जाल में फस जाते है,

फाइल फोटो

और फिर आपत्तिजनक हालत में वीडियो कॉल होती है, जिसके बाद शुरू होता है ठगी का खेल। बताया जाता है कि इस काम पर पूरा गिरोह काम करता है, नासमझ युवक को डरा धमकाकर, या उसकी छवि धूमिल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड की जाती है कुछ लड़के बदनामगी के डर से ठगी का शिकार बन जाते है।

फाइल फोटो

इस खबर को प्रसारित करना का उद्देश्य सिर्फ-सिर्फ जागरूक करना है, ताकि पहले से सतर्क रहें और किसी ठगी का शिकार न बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!