प्रशासन के दावे हवाई, धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन?..
सड़क पर फर्राटा भर रहे मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर, खनन माफिया की चांदी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी अवैध मिट्टी का खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। परमिशन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार खूब धड़ल्ले से चल रहा है। इस गोरखधंधे में जहा सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है तो वही प्रशासन के दावों की हकीकत भी सामने आरही है। हाल ही में गुम्मावाला माजरी में 6 हजार घनमीटर की परमिशन मिट्टी की चल रही है। परमिशन के मुताबिक बेडपुर चौराहे के आस-पास व भगवानपुर शिवगंगा लकेशरी, सोहलपुर के पास बाउण्ड्रीवाला के लिए ये मिट्टी डाले जाना बताया गया है, जबकि खनन माफिया मिट्टी के भरे डंपर चारो दिशाओं में दौड़ा रहे है। बताया जा रहा है कि मिट्टी से भरे डंपर बहादराबाद मार्ग स्थित पतंजलि योगपीठ शांतरशाह में ले जाए जा रहे है, जहा मिट्टी का बड़ा भराव किया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि वाहन ड्राइवरों को शांतरशाह पतंजलि योगपीठ का रवन्ना भी काट कर दिया जा रहा है, जबकि परमिशन में यहां मिट्टी डालना दर्शाया ही नही गया। सूत्र बताते है कि 6 हाजर घनमीटर की परमिशन से, अधिक मिट्टी का खनन कर दिया गया है। वही सड़को पर दौड़ते मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन यातायात नियमो को भी ठेंगा दिखा रहे है। इस गोरखधंधे में खनन माफिया सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुँचा रहे है।जबकि परमिशन में साफ लिखा है कि मिट्टी उठान के दौरान किसी सड़क, सार्वजनिक मार्ग, भवन, भू-गृह आदि को कोई हानि न पहुँचाई जाए। इसके साथ ही परमिशन में लिखे नियमों को ताख पर रखकर खनन का खेल जोरो पर चल रहा है और सम्बंधित विभाग आंखे मूंदे तमाशा देख रहा है। जिला खनन बाबू प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी, जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।