नज़रियाहरिद्वार

ज्वालापुर नशा मुक्त जागरुकता मिशन सोसायटी सहित कई संस्थाओं को मिला सम्मान..

पराक्रम दिवस पर हुआ कार्यक्रम, संस्था ने जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की उठाई मांग..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती “पराक्रम दिवस पर चैनराय जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने “ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार” व ज्वालापुर क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रही “ज्वालापुर नशा मुक्त जागरुकता मिशन सोसायटी” सहित कई संस्थाओं व रक्तदाताओं को सम्मानित किया। संस्था ने बीते अगस्त माह में ज्वालापुर के इंडियन पब्लिक स्कूल में पहला रक्तदान शिविर कर 150 यूनिट रक्तदान कराया था। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सरस्वती वन्दना से हुई। वहीं, ज्वालापुर नशा मुक्त जागरुकता मिशन सोसायटी ने जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग उठाई है। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। संस्था जल्द ही उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान शुरू करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी यह मांग पत्र भेजेगी।महिला अस्पताल में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुये कहा कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आपने एक यूनिट रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान बचाई है। सम्मान समारोह में ही ऐसे रक्तदाता हैं, जिन्होंने 08 बार, 16 बार, 33 बार, 40 बार और 46 बार तक रक्तदान किया है, ऐसे लोग व उनकी संस्थाएं बधाई व शुभकामनाओं के हकदार हैं, वे रक्तदान के माध्यम से नया जीवन देने का महान कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डा. दिव्यांशा शर्मा आदि ने रक्तदान का महत्व, उद्देश्य, खून के प्रकार, रक्तदान का लाभ आदि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिला अस्पताल के अधीक्षक डा. सीपी त्रिपाठी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता और अधिकारी व ब्लड बैंक का स्टाफ उपस्थित रहा।
———————————
इनको मिला सम्मान….
ब्लड वॉयंटियर्स हरिद्वार के संयोजक अनिल अरोड़ा, संकल्प वेलफेयर सोसायटी से रवीश भटीजा, ज्वालापुर नशा मुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी से मुबारिक गौड, सरफराज खान, राव बिट्टू, अतीक खान, अकरम कांच वाले, मेहताब आलम, कादिर गौड, साईं कुटुंब संस्था से प्रवीण कपिल, मुस्कान फाउंडेशन से नेहा मलिक मुस्कान फाउण्डेशन, रेडक्राॅस से सचिव डा. नरेश चौधरी, पत्रकार निशांत खनी, अरूण मिश्रा, कुलभूषण शर्मा, शांतिकुंज से डा. इन्दौलिया, डा. प्रिया चन्द्रा, आदि को रक्तदान में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। ——————————–
प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र कर रहे शोषण…..
हरिद्वार: जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग उठाते हुए ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी ने आरोप लगाया है कि जिले में प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र नशा पीड़ितों के अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। सोसायटी करीब डेढ़ साल से ज्वालापुर व आस-पास के क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिए काम कर रही है। सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा स्मैक की लत का शिकार हैं।

फाइल फोटो

अचानक कुकरमुत्तों की तरह उग आए प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र बड़ी रकम लेकर नशा छुड़वाने का दावा करते हैं। मध्यम वर्गीय परिवार इनका खर्च नहीं उठा पा रहे हैं, नतीजतन उनके बच्चे नशे के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जनपद में एक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र की बहुत आवश्यकता है, जिससे की कम खर्च में नशा पीड़ितों का उपचार व पुर्नवास हो सके। सोसायटी ने जिलाधिकारी से इस मांग पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सरकारी नशा मुक्ति केंद्र संचालित कराने की मांग की है। मांग करने वालों सोसायटी के संयोजक सरफराज खान व राव बिट्टू, अध्यक्ष मुबारिक गौड, कोषाध्यक्ष अतीक खान, सह सचिव राव शब्बन, राव बिटटू, अकरम, कादिर गौड आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!