पंचनामा की खबर पर फिर लगी मुहर, आखिरकार रजिया को मिला दरगाह प्रबंधक का चार्ज..
भाजपा नेता बहरोज आलम की पत्नी है रजिया, पहली बार किसी महिला को बनाया गया प्रबंधक..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: लंबे अरसे से खाली चल रही पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक की कुर्सी पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहरोज आलम की पत्नी रजिया को तैनाती दी गई है।
जिससे एक बार फिर पंच👊🏻नामा…✍🏻 की ख़बर पर मुहर लगी है। गौर करने वाली बात ये भी है कि पहली बार किसी महिला को दरगाह का प्रबंधक बनाया गया। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद इकबाल की ओर से इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजा गया था है। बताया गया है कि हरिद्वार जिलाधिकारी ने दरगाह प्रबंधक के रूप में रजिया को नियुक्ति दी है। गौरतलब है कि कलियर दरगाह में प्रबंधक की कुर्सी काफी समय से खाली चल रही थी। जिससे यहां अव्यवस्थाओं का बोल-बाला चला आ रहा था। कई रसूखदार लोग प्रबंधक बनने की जुगत में लगे हुए थे।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहरोज आलम की पत्नी रजिया को पूर्व में उत्तराखंड वक्फबोर्ड की ओर से प्रबंधक बनाए जाने के संबंध में पत्र जारी किया गया था। रजिया रुड़की के पनियाला चांदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। आज रजिया ने पिरान कलियर दरगाह कार्यालय पहुँचकर चार्ज ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई। देखने वाली बात यह होगी कि महिला प्रबंधक, दरगाह की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में किस हद तक कामयाब हो पाएंगी, यह भी आने वाला वक्त बताएगा कि महिला को कमान सौंपने पर भ्रष्टाचार और अवस्थाएं बढ़ेंगी या उन्हें और बढ़ावा मिलेगा।