
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंचनामा
रुड़की
————————————

युवती के शोर मचाने पर भाग निकले आरोपी, कार सीजकर तलाश में जुटी पुलिस…
रूड़की: ब्यूटीपार्लर से काम करने के बाद घर लौट रही युवती को कार सवार नशेड़ी दो युवकों ने कार में खींचने का प्रयास किया, युवती के शोर मचाने पर दोनो युवक मौके से फरार हो गए, सूचना पर पहुँची पुलिस ने कार को सीज कर दिया, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम कार सवार 2 लडकों ने एक युवती को कार में खींचकर उसके अपहरण का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने के बाद आरोपी युवक वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी, मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और कार को सीज कर दिया है। ये मामला कोतवाली सिविल लाइन के बोट क्लब रोड का है। वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि रुड़की निवासी युवती जो एक ब्यूटी पालर्र में काम करती है। बीती शाम युवती अपने घर जाने के लिए लौट रही थी, तभी वहां नशे में धुत कार सवार 2 युवकों ने युवती को कार में खींचने का प्रयास किया, लेकिन युवती के शोर मचाने पर वह कार छोड़कर फरार हो गए, पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। गौरतलब है कि रूडकी टाॅकिज से बोट क्लब जाने वाली मार्ग पर कई नाॅनवेज होटल हैं जहा आय दिन शराबियों व हुडदंगियों का तांता लगा रहता है।
————————————–

गंगनहर में डूबे पार्षद के भतीजे की तलाश जारी…..
रूडकी: गंगनहर में डूबने वाले पार्षद के भतीजे की तलाश में दिनभर जलपुलिस और एसडीआरएफ टीम गंगनहर में युवक की तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। दरअसल नगर निगम के एक पार्षद के भतीजे ने गृह कलेश के चलते गंगनहर में छलांग लगा दी थी। मामला कोतवाली गंगनहर के पश्चिमी अम्बर तालाब का है। कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि बीते दिन स्थानीय पाषर्द चारू चन्द्र के भतीजे रविन्द्र कुमार ने घरेलू कलह के चलते गंगनहर में छलांग लगा दी थी। जिसकी तलाश में जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर गंगनहर में उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका।