पत्नी की मौत के बाद एफआईआर के लिए भटक रहा पीआरडी जवान, मीडिया को सुनाया दुखड़ा..
डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का आरोप, समर्थन में पीआरडी के जवान, कार्रवाई की मांग..
पंच👊नामा
रुड़की: पत्नी की मौत के बाद इंसाफ ना मिलने पर पीआरडी जवान ने मीडिया से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। पीआरडी कर्मी का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई, और तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। अब पीआरडी कर्मी अपने डिपार्टमेंट के साथियो के साथ मीडिया से मुखातिब हुए और आलाधिकारियों से इंसाफ की मांग की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी पीआरडी कर्मी मेघराज ने कुछ पीआरडी कर्मियों के साथ मिलकर रुड़की में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पीआरडी कर्मी मेघराज ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उसकी गर्भवती पत्नी का इलाज चल रहा था, जहा डॉक्टर की घोर लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल की महिला डॉक्टर ने भी अपनी लापरवाही को कुबूल किया जिसका साक्ष्य भी मौजूद है। पीआरडी कर्मी ने बताया कि उसने इस प्रकरण की लिखित शिकायत मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन आजतक पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पीआरडी कर्मी ने बताया इस सम्बंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन इंसाफ नही मिल पाया, अभी तक पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नही किया। अब पीआरडी कर्मी ने अपने विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर इंसाफ न मिलने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पीआरडी जवान का कहना है कि पुलिस विभाग का हिस्सा होने के बाद भी उन्हें इंसाफ के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया इस मामले में कार्रवाई अग्रसारित है।