अपराधहरिद्वार

अखाड़े में संतों के दो गुट आमने-सामने, एक दूसरे पर निकाली तलवारें, वीडियो वायरल..

दूसरे पक्ष के संतों ने की कार्रवाई की मांग, पुलिस को भनक तक नहीं, उठ रहे सवाल..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: अखाड़ों में विवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना निर्मल अखाड़ा की पथरी क्षेत्र के एक्कड़ गांव स्थित शाखा में सामने आई है। ऐसा बताया गया है कि पेड़ काटने को लेकर संतों के दो गुटों में विवाद हो गया।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल ली। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पथरी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, महंत रेशम सिंह पक्ष के संतों ने पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए मीडिया को जारी बयान में कार्रवाई की मांग की है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री और महंत अमनदीप सिंह आदि संत नजर आ रहे हैं। कई लोगों के हाथों में तलवारें हैं। ऐसा बताया गया है कि पेड़ काटने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ है। कहासुनी में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से तलवारें निकल आई।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन पथरी पुलिस को भनक नहीं लगी। इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि यह मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इसके बावजूद पुलिस को मामले की जानकारी न होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।

काल्पनिक फोटो

वहीं, इस बारे में पथरी थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया तो आधिकारिक नंबर से संपर्क नहीं हाे सका और थानाध्यक्ष पवन डिमरी के मोबाइल नंबर पर बात करने पर उन्होंने कॉल काट दी। हालांकि, सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि पथरी पुलिस से इसकी जानकरी लेकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस संबंध में अखाड़े के कोठारी महंत जसविंद्र सिंह शास्त्री से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जा रहा है।
—————————————

फाइल फोटो

अखाड़े की जायदाद को लेकर हुआ झगड़ा: महंत….
हरिद्वार: संतों के दो गुटों में झगड़े को लेकर अखाड़े से जुड़े रेशम सिंह पक्ष ने सवाल उठाए हैं। मीडिया को जारी बयान में महंत जगतार सिंह सचिव पंचायती अखाडा निर्मला ने कहा कि अखाडे के बाग में कटवाये जा रहे आम के बाग व जायदाद को खुर्द बुर्द करने को लेकर एक महंत दूसरे महंत पर तेज धारदार हथियारों से हमला किया, जो लोग यह हथियार लहरा कर हमला कर रहे थे, वे कौन लोग हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।

फाइल फोटो: महंत जगतार सिंह

क्योकि कुछ समय पहले इसी तरह इसी शाखा से भटिंडा, पंजाब पुलिस ने एक आदमी जोकि पंजाब में किसी मर्डर केस में वांछित था, को गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया कि उसे पनाह देने वाले आरोपी के खिलाफ अभी भी भटिंडा में फौजदारी केस चल रहा है। आरोप लगाया कि ये लोग अखाड़े की जायदाद को खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। जिसके लिए वह ऐसी अपराधी व गुण्डई प्रवृति के लोगों को अपने साथ अखाड़े में रखते हैं।
—————————————-

फाइल फोटो

प्रशासन को किया गुमराह….
आरोप लगाया कि 10 नवंबर को पंजाब से महंत सतनाम सिंह के फूल लेकर पंजाब से आए संत-महंतों के साथ जसविन्द्र सिंह, अमनदीप सिंह, सुखमन सिंह आदि ने तलवार और अन्य धारदार हथियारों के साथ हाथापाई की और कब्जा के प्रयास का बहाना बनाकर प्रशासन को गुमराह किया। महंत जगतार सिंह ने कहा कि एक्कड़ शाखा में घटना की जांच की जाए। बताया कि इस संबंध में श्रीमहंत रेशम सिंह की अध्यक्षता में निर्मल अखाड़ा पदाधिकारीयों व निर्मल भेख की एक मीटिंग जल्द ही हरिद्वार में होने जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!