हरिद्वार

जीवन में बुलंदियों को छूते हैं अनुशासन में रहने वाले लोग:श्रीमहंत रविंद्र पुरी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “निरंजनी स्पोर्ट्स फेस्ट” में खिलाड़ियों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच में कड़े मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पॉलिटेक्निक की टीम क्रिकेट की विजेता बनी। जबकि वॉलीबॉल में फार्मेसी विभाग की पुरुष और महिला टीमों ने विजयी पताका फहराई।खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और इंस्टीट्यूट प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जीवन में आगे ले जाने का काम करती है और यह खेल के माध्यम से विकसित होती है। श्रीमहंत ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में यही प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक जैसे आयोजनों में देश के लिए मेडल लाएंगी। एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा और खेलों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। जब पढ़ाई का समय हो तो मन लगाकर अध्ययन करें इसी तरह जब खेल के मैदान में हो तो पूरी ताकत के साथ खेल को जीना चाहिए। इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जिस तरह खेल के मैदान में जीत हासिल करने के लिए हम पूरी जान लगा देते हैं। इसी तरह जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए को कोच सहित पूरी टीम को शाबाशी दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट का पहला मुकाबला एमबीए विभाग बनाम फार्मेसी विभाग के बीच हुआ। जिसे एमबीए विभाग ने नौ विकेट से जीता। दूसरा मुकाबला बी.टेक विभाग बनाम कॉमर्स विभाग हुआ। कॉमर्स विभाग ने आठ रन से जीत लिया। एमबीए विभाग बनाम पॉलिटेक्निक विभाग के बीच हुए तीसरे मुकाबले में एमबीए की टीम तीन रन से विजेता बनी। जबकि चौथे मुकबले में कॉमर्स की टीम ने फैकल्टी को आठ रन से पराजित कर जीत हासिल की। पांचवें मुकाबले में फैकल्टी को बीटेक में 38 रनों से पटखनी दी। वहीं, वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में फाइनल मुकबला बी. टेक बनाम फार्मेसी के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने बी.टेक विभाग को शिकस्त दी। बी.टेक विभाग ने फार्मेसी विभाग और पॉलिटेक्निक विभाग को वॉलीबॉल में हराकर अपनी फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह वॉलीबॉल (महिला वर्ग) मे फाइनल मुकाबला फार्मेसी बनाम कॉमर्स के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने जीत दर्ज की। क्रिकेट फाइनल मुकाबला मे पॉलिटेक्निक विभाग ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करते हुऐ 135 रन तीन विकेट खो कर लक्ष्य दिया। जिस का पीछा करने मैदान में उतरी बी.टेक की टीम आठ ओवर मे महज 100 रन ही बना पाई। इस दौरान मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डॉक्टर मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज, राजपूत, अश्वनी जगता, आर ए शर्मा, डॉक्टर दीपक परिहार, डॉक्टर दिनेश कुमार, शिल्पा गिरि, कुसुम लता, मनोज बंसल, प्रियंका, अंकित करनवाल, अमित कुमार, संदीप बर्मन, बबिता गुप्ता, हिमांशु,कविता,हर्षित,विवेक जोशी, कृति, अभिषेक कश्यप, मुकुल, अंचल, रोहित,अभिषेक शुक्ला, कनिष्का, दीपक रावत, कामाक्षी, हेमंत, विवेक सैनी, कनिका, नितांत, पूर्णिमा, मुकुल, कृतिका, गौरव आदि रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!