प्रेस कांफ्रेंस: घर मे तोड़फोड़ और डकैती के आरोप बेबुनियाद, मीडिया के समक्ष इंसाफ दिलाने की गुहार..

पंच👊नामा
रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गाँव में एक हफ्ता पूर्व हुए विवाद में लड़की पक्ष ने विपक्षियों पर प्रशासन को गुमराह कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के समक्ष पुलिस के आलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। रुड़की में पनियाला रोड पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगला कुबड़ा निवासी आबिद ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व गांव का एक युवक उनके परिवार की एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। साथ ही घर में रखें लाखो के जेवर और नगदी भी युवती अपने साथ ले गई थी।
आबिद के अनुसार जब उन्होंने युवक के परिजनों से बात की तो युवक के परिजनों ने उनकी लड़की को वापस बुला लेने की बात कही लेकिन जब 10 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी लड़की नहीं आई और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें युवक और युवती ने कोर्ट मैरिज करने की बात स्वीकारी थी।
आरोप है कि वीडियो के बाद युवक के भाई ने घर के सामने खड़े होकर छीटाकशी वाली बातें करनी शुरू कर दी और उनकी लड़की को लेकर उल्टे सीधे कमेंट करने शुरू कर दिए, जिसके बाद उनके द्वारा उक्त युवक के साथ मारपीट की गई, लेकिन विपक्षियों ने पुलिस सूचना दी कि उनके घर में तोड़फोड़ और डकैती की गई है, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई है।
उनकी सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना जांच किए 10 लोगों के खिलाफ डकैती लूटपाट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आबिद ने कहा जो विपक्षियों ने आरोप लगाए है वो सभी बेबुनियाद है, न तो वह विपक्षियों के घर मे घुसे और न ही तोड़फोड़ या डकैती की। उन्होंने इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मीडिया से मुखातिब होने वाले आबिद रिश्ते में लड़की चाचा लगते है और अपनी बात रखते हुए उनकी आंखें भर आईं। आबिद का कहना है कि उनकी लड़की चली गई, घर रखते जेवरात और पैसे चले गए और उल्टा मुकदमा भी हमी लोगो पर किया गया।