रोड समाज ने जमकर खेली फूलों की होली, समाज की कुरीतियों से दूर रहने का लिया गया संकल्प..

पंच👊नामा
रुड़की: रोड समाज के द्वारा रविवार को नगर के आदर्शनगर वेंकट हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादात में समाज के लोगों ने शिरकत की। जहां फूलों की होली खेली गई। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया।इस मौके पर धीर सिंह, सोनी रोड, सचिन रोड, सेवाराम रोड, वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड, मुकेश रोड, डॉ रकम सिंह, रोहित प्रधान, नितिन प्रधान, ललित प्रधान, नरेश रोड सहित सैकड़ों समाज के लोगों ने एक दूसरे को होली पर्व की मुबारकबाद दी, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसके बाद गीत-संगीत के साथ फूलों की होली खेली गई, साथ ही समाज के लोगों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वों का अहम योगदान है। सभी लोगों को ऐसे पर्व भाईचारे के साथ मनाने चाहिए। होली के इस पर्व पर सभी लोग भक्त प्रहलाद के चरित्र का अनुसरण करें और हिरण्यकश्यप के चरित्र को मिटाने में अहम भूमिका निभाने का संकल्प ले। कार्यक्रम में शहर से लेकर देहात के कोने-कोने से समाज की महिलाए-पुरुष शामिल हुए।