
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में खूनी संघर्ष के पीछे शराब के धंधे में वर्चस्व का झगड़ा सामने आया है। दोनों गुट हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब का धंधा करते हैं और एक दूसरे से रंजिश रखते हैं। मरहम पट्टी के बाद घायल युवक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में हंसते-हंसते प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहे शराब व स्मैक के धंधे की पोल खोलकर रख दी। कड़वी सच्चाई उगलने के साथ ही युवक ने बड़ी साफगोई से खुद का दो नंबर का धंधा भी कुबूल किया। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के बीच नशे के धंधे को लेकर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बरसों से प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब और स्मैक जैसा नशा जमकर बिक रहा है। शुक्रवार को हुआ झगड़ा भी शराब के धंधे को लेकर हुआ। मीडियाकर्मियों से बातचीत में घायल युवक ने खुद भी शराब का धंधा करने की बात कुबूल की।

उसने आरोप भी लगाया कि हमलावर ने स्मैक का नशा किया हुआ था। चूंकि, घटना हरकी पैड़ी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर गंगा आरती से ठीक पहले हुई।

जिससे साफ है कि पुलिस चौकी के इर्द-गिर्द ही शराब और स्मैक बिक रही है और धंधे को लेकर खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है। जिससे हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि पुलिस सिर्फ आरोपियों पर ही कार्रवाई करती है या फिर अधिकारी इस मामले में चौकी प्रभारी या किसी अन्य पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी-जवाबदेही तय कर पाएंगे कि नहीं।