खेलों से होता है छात्रों का शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास: प्रसाद..
अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक ने किया खेल महोत्सव का आयोजन, प्रतियोगिताओं में चमकी सरकारी स्कूल की प्रतिभाएं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक हरिद्वार की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोंगला बहादराबाद में आयोजित खेल महोत्सव में सरकारी स्कूलों के होनहारों ने अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभाएं दिखाई। इस मौक्स पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया।राजकीय विद्यालय अंगीकरण योजना के तहत सरकारी विद्यालयों को गोद लेने वाली संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक हरिद्वार की ओर से अंगीकृत स्कूलों के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्कूल स्तर पर खेल आयोजित किए गए थे। इन स्कूलों में हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को मिलाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोंगला में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद प्रसाद ने कहा कि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही छात्रों का शैक्षिक विकास भी तेजी से होता हैं। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव में 100 मीटर रेस, बोरा रेस, नींबू-चम्मच रेस, रस्सी कूद, हूला हॉप आदि प्रतियोगिताएं कराई गई।
100 मीटर रेस में बोंगला स्कूल से अंकित यादव प्रथम, अरबाज द्वितीय और ब्रह्मपुरी से कमल तृतीय स्थान पर रहे। नींबू-चम्मच रेस मे बह्मपुरी से बेलसी प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 से मनु द्वितीय और विद्यालय नंबर 19 से गौरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बोरा रेस में विद्यालय नंबर 19 की निक्की प्रथम, विद्यालय नंबर 16 की सलोनी द्वितीय, बोंगला से तमन्ना तृतीय स्थान रहे।
हुल्ला हूप विद्यालय नंबर 16 से सोनाक्षी प्रथम, बोंगला से उमेर और अनिरुद्ध क्रमश: द्वितीय व तीसरे पायदान पर रहे। इसी तरह रस्सी कूद में विद्यालय नंबर 16 से पलक प्रथम, बोंगला से आयुष और रानी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर आए।
पैनासोनिक के सीएसआर प्रतिनिधि अजित राम ने विजेताओं को पुरस्कार देते हुए उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता में अमित वर्मा, परमीत कौर, मोनिका शर्मा, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रीमा धीमान, पूजा वर्मा, सुशीला तेजियान ने सहयोग दिया।