फैक्ट्री गेट पर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, कार्रवाई ना होने से नाराज कर्मचारी..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू-हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों के साथ जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करने व मारपीट करने के मामले में कोई कार्रवाई ना होने पर कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। कर्मचारियों ने चार दिन पूर्व कार्रवाई के संबंध में पुलिस को तहरीर व ज्ञापन दिया था। कर्मचारियों ने पुलिस को ज्ञापन व तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कर्मचारी अरविन्द, कुलदीप, बालचन्द व अमित कुमार को जात-पात भेद-भाव की भावना रखते हुए कम्पनी के एजीएम, स्वियोरिटी इंचार्ज, व लेवर ठेकेदार ने प्लांट के नोटिस बोर्ड पर होली की छुटट्टी को ब्रेक में तब्दील किया हुआ था।
इस बात को लेकर अरविन्द, कुलदीप, बालचन्द व अमित कुमार ने अपनी कम्पनी के एजीएम, सिक्योरिटी इंचार्ज व लेवर ठेकेदार से बात की तो अरविन्द व कुलदीप को जाति सूचक शब्द व अपशब्दों से अपमानित किया गया था।
तब सभी कर्मचारियों ने इक्ट्ठे होकर अपशब्दों व छुट्टी ब्रेक में तब्दील करने का विरोध किया तो सभी कर्मचारीगणों के साथ मारपीट गाली-गलौच व जाति सूचक शब्द व जान से मारने की धमकी देकर धक्के मुक्के करते हुए कम्पनी से बाहर निकाल दिया था।
इस बात को लेकर भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) (कांशीराम) जिला हरिद्वार कमेटी कम्पनी के उच्च पदाधिकारीयों के खिलाफ कर्मचारीयों ने फैक्ट्री गेट पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था।
कार्रवाई नही होने से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को फिर से फैक्ट्री गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी कर्मचारी कार्रवाई नही होने तक धरना पर बैठ गए है। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेंगी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। फैक्ट्री कर्मचारियों को समझाया जा रहा है।