
पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: खेत में काम कर रही महिला से गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना पथरी क्षेत्र के एक गांव में सामने आई। तहरीर देने के बावजूद मुकदमा दर्ज न होने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव निवासी महिला सोमवार को अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। चारा काटने के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने भी उसे अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए कहा।

महिला उसकी बात सुनकर साथ में उसके खेत में चली गई। आरोप है कि व्यक्ति ने बुरी नीयत से उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर धारदार हथियार से उस पर हमला भी कर दिया। महिला ने किसी तरह घर पहुंचकर आपबीती बताई। तब स्वजनों उसे पथरी थाने लेकर पहुंचे। आरोप है कि सोमवार को तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। तब मंगलवार को ग्रामीण इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और घेराव करते हुए हंगामा किया। जिसके बाद दबाव में आई पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित शैलेंद्र चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
वहीं, फेरुपुर चौकी प्रभारी विरेंद्र नेगी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।