मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारों से पुलिस ने उतरवाए लाउडस्पीकर, नियम समझाकर दी चेतावनी..
बोर्ड परीक्षाओं में पड़ रहे ख़लल के चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर “मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा आदि धर्मस्थलों में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया। दरअसल इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। कई इलाकों से शिकायतें मिल रही थी कि धर्मस्थलों के लाउडस्पीकर से जोर-जोर से आवाज आने के चलते परीक्षार्थियों को तैयारियों में परेशानी हो रही है। इसलिए हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। नियमों की जानकारी देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पिछले दिनों नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने धर्मस्थलों के लाउडस्पीकर को लेकर अनुमति जारी की थी। अनुमति देने से पहले शपथ पत्र लेखन धर्मस्थल संचालकों को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लाउडस्पीकर संचालन की हिदायत दी गई थी। लेकिन कुछ दिनों से नियम उल्लंघन की शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही थी। इस पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए। सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस टीमें भेजकर धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया। कई जगहों पर धर्म स्थल संचालकों ने अनुमति होने की जानकारी भी दी। इस पर पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं के संचालन की जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराया और लाउडस्पीकर उतरवा दिए। खास तौर पर देहात क्षेत्र में लक्सर, खानपुर, पिरान कलियर, बहादराबाद, झबरेड़ा, बुग्गावाला व भगवानपुर आदि थाना क्षेत्र के गांवों में लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं।