अमित शाह के कार्यक्रम में सीओ पर बिफरे तीरथ सिंह रावत, जमकर धक्की-मुक्की..
हेलीपैड पर अंदर जाने से रोकने पर तीरथ ने खोया आपा, हंगामा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार-हरिद्वार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड पर सांसद तीरथ सिंह रावत एक क्षेत्राधिकारी से उलझ पड़े। विवाद अंदर जाने से रोकने पर हुआ।

टोकने पर तीरथ सिंह रावत आपा खो बैठे और सीओ से धक्का-मुक्की कर दी। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। तीरथ सिंह रावत का कहना था कि क्या तुम मुझे नहीं पहचानते। तीरथ और सीओ का विवाद होने पर अन्य अधिकारी भी हरकत में आ गए। उन्होंने बीच बचाव कराते हुए विवाद शांत कराया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के (एम पैक्स) कंप्यूटरीकरण शुभारंभ और पतंजलि ऋषिग्राम में सन्यास कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे हैं। भल्ला कॉलेज मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

ज्यादा लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी, इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक लिया। इस बीच गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीपैड पर अंदर जाने लगे।

बताया गया है कि सीओ हीरा सिंह बिजलवान ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर तीरथ सिंह रावत का पारा चढ़ गया। उनका कहना था कि क्या तुम मुझे नहीं जानते हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर जमकर धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद तीरथ सिंह रावत शांत हुए। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।