कोरोना के बाद जिले में अब डेंगू की दस्तक: मिले 25 मरीज….
कोरोना के बाद जिले में अब डेंगू की दस्तक: मिले 25 मरीज….
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा…रुड़की: कोरोना के साय में डेंगू की दस्तक से लोग दहशत में है। बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो चला है। रूड़की और पिरान कलियर में एक साथ डेंगू के 25 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन सभी लैबों से सैम्पल एकत्र किये जिन पैथोलॉजी लैबो में इन मरीजों ने जांच कराई थी। विभाग इन सभी सैम्पलों की एलाईजा जांच करा रहा है।
जानकारी के अनुसार रुड़की और पिरान कलियर में एक ही दिन में 25 लोगो मे डेंगू की पुष्टि हुई है। बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई, विभागीय अधिकारियों ने तत्काल मरीजों से सम्पर्क किया और सभी के सैंपल एकत्र कर रुड़की सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में एलाईजा जांच के लिए भेजे है। वैक्टर इंस्पेक्टर सी. एम. कंसवाल ने बताया मरीजों से सम्पर्क किया जा रहा है उनके घरों के आसपास कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। सभी को एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है।