पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खेत में खनन कर मिट्टी चोरी कर रहे आरोपियों को रोकने पर उन्होंने खेत मालिक किसान से ही मारपीट कर डाली। दबंगई की हद ये है कि विरोध करने पर किसान को दराती व बलकटी दिखाकर धमकाया। मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव का है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन में इस्तेमाल हो रहा ट्रैक्टर जब्त करते हुए आरोपी चारों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हलवाहेडी गांव निवासी मोहम्मद जाबिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी मौजा हल्वाहेडी में कृषि भूमि है। इस भूमि के पास ही रिजवान फरमान इरफान व फारूक पुत्रगण मुस्ताक की भूमि है।
आरोप लगाया कि चारों भाई अपनी भूमि पर लगातार खनन कर रहे हैं और उनसे सटी मेरी भूमि पर भी खनन कर कृषि भूमि का नुकसान पहुचाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह एक ट्रेक्टर से मेरे खेत मे खनन किया जा रहा था। सूचना पर जाबिर ने खेत में जाकर खनन करने से रोका तो ट्रेक्टर पर सवार इरफान ने मारपीट व गाली गलौच की।
शोर सुनकर तय्यब पुत्र ताहिर हसन व मौ. आलम पुत्र अब्बास निवासीगण हल्वाहेडी भी वहा पहुचे। इसी बीच फरमान, इरफान, रिजवान और फारूक ने आकर मारपीट की और दराती व बल्कटी दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
हंगामा सुनकर ट्रैक्टर को चकरोड पर छोडकर भाग गए। आरोप लगाया कि चारों भाइयों खेत से मिट्टी भी चोरी की है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों का ट्रैक्टर में कब्जे में ले लिया गया है।
—————————————-
“ज्वालापुर में फायरिंग से सनसनी….
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला डाटमंडी में फायरिंग से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विनीत शर्मा पुत्र संजय निवासी डांट मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि तरुण खेवडीया पुत्र उमाकांत खेवडीया निवासी मोहल्ला डॉट मंडी ज्वालापुर, राहुल पुत्र सतीश उर्फ लाली निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार ने मोहल्ला डाटमंडी में फायरिंग की। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक सुनील रमोला के सुपुर्द की गई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।