
पंच👊नामा
रुड़की: फर्जी मेडिकल बनाने वाले सरकारी डॉक्टर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। दरअसल दो साल पहले रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस की शिकायत पर अस्पताल में तैनात डॉक्टर बीरेंद्र कुमार नौटियाल के खिलाफ फर्जी सिटी स्कैन व एक ही व्यक्ति के तीन-तीन मेडिकल बनाए जाने के मामले में गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 2020 में रुड़की सीएमएस की शिकायत पर डॉक्टर बीरेंद्र कुमार नौटियाल के खिलाफ फर्जी सिटी व फर्जी मेडिकल बनाने के आरोप में रुड़की गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, विवेचना के दौरान सामने आया कि आरोपी चिकित्सक बीरेंद्र नौटियाल ने सिविल अस्पताल रूड़की में तैनाती के दौरान वर्ष 2019/20 में पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन व एक ही व्यक्ति के तीन-तीन मेडिकल बनाए, जो अवकाश में रहते हुए बनाए गए है।
डॉक्टर की संलिप्तता स्पष्ट होने पर आरोपी डॉक्टर तभी से लगातार फरार चल रहा था, आज गंगनहर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक बीरेंद्र कुमार नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाना गंभीर विषय है, इसपर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।