पंच👊नामा
रुड़की: कचहरी स्थित चकबंदी ऑफिस में विजिलेंस की छापेमारी के हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि देहरादून विजिलेंस की टीम ने रुड़की चकबंदी सीओ के पेशकार को किसान से रिश्वत लेते पकड़ा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी ये है कि एक किसान से फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी।
जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है। फ़िलहाल चकबंदी ऑफिस के बाहर लोगों का हुजूम लगा है, अभी टीम की ओर से कोई बयान जारी नही किया गया है।
सूत्र बता रहे हैं कि टीम ने चकबंदी अधिकारी सुनील कुमार के पेशकार राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार जिले में 24 घंटे के भीतर रिश्वत लेते हुए पहले ज्वालापुर कोतवाली के दारोगा और अब पेशकार के गिरफ्तार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
