हाइवे पर रफ्तार कहर, क्रेटा की टक्कर से पलटा लोडर..
हादसे के बाद लगा जाम, घायलों को 108 एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर बरपा। कनखल क्षेत्र में हाइवे पर सहगल पेट्रोल पंप के पास एक क्रेटा कार ने पिकअप लोडर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप पलट गया। जिसमें ड्राइवर लल्लू चौधरी लहूलुहान हो गया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
चालक गौरव और तुषार ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा मंगलवार अल सुबह हुआ।
बिजनौर से हरिद्वार की तरफ एक लोडर आ रहा था। जैसे ही वह प्रमिला होटल के सामने पहुंचा पीछे से आ रही क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही लोडर पलट गया और हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोडर के घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।