पति ने “शराब पीकर बनाए आप्रकृतिक संबंध, देवर ने की “जबरदस्ती……
: दो विवाहिताओं ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमें दर्ज
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल थाने में दो विवाहिताओं ने अपने ससुराल वालों पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए हैं। एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2018 को लक्ष्य निवासी सेक्टर सात राजनगर गाजियाबाद के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने कार लेने के लिए 13 लाख रुपये नकद दिए थे। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराब पीता है। सास ने दहेज में 50 लाख रुपये लाने व शादी में दिए गए सामान को घटिया बताते हुए ताने मारने शुरू कर दिए थे। आरोप लगाया कि पति देर रात शराब पीकर घर आता था और उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाता था। साथ ही देवर ने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। वहीं दूसरी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 26 मई 2021 को रावली महदूद निवासी हिमांशु के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता है और चाकू लेकर उसे डराते हुए धमकी देता है कि वह आत्महत्या कर लेगा। शिकायत पर सास राखी, ससुर तेल्लूराम, पति हिमांशु, जेठ दीपक, जेठानी ज्योति, ननद अनुराधा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।