:पुलिस ने मारा छापा, गौकशी छोड़ भागे तस्कर….
लवजीत शर्मा!
पंच👊नामा…
लक्सर। गौ मांस की कटाई कर रहे तस्कर की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर गौ तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिले गौ मांस का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा है। वही मौके से मिले तराजू छुरे को कब्जे में लेकर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि रविवार की शाम को एसआई तनुजा शर्मा कांस्टेबल कैलाश, कांता प्रसाद के साथ खड़ंजा कुतुबपुर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे लाइन से मुण्डाखेडा कला की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो युवक गौ मांस का कटान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआई तनुजा शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ मांस का कटान कर रहे युवकों की नजर पुलिस पर पड़ गई। पुलिस को देख कर कटान कर रहे दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कुछ दूरी तक कांबिंग की लेकिन दोनों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने मौके पर मिले गौ मांस का परीक्षण कराने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मांस का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। बाकी के मांस सुरक्षित जमीन में दबा दिया गया। इस दौरान मौके से फरार हुए दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।