पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री को एक पत्र भेजकर उपनगरी ज्वालापुर को नगरपालिका बनाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्ड हैं और सुनने में आया है कि 10 वार्ड और मिलाए जा रहे हैं जिससे हरिद्वार नगर निगम पर बहुत बड़ा भार हो जाएगा, सरकारी कर्मचारी उतने ही हैं इनको भी नहीं बढ़ाया गया और मेरा कहना यह है कि ज्वालापुर क्षेत्र की नगरपालिका अलग से बनाई जाए।
क्योंकि ज्वालापुर क्षेत्र में बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिसका समाधान आज तक उत्तराखंड बनने के बाद से भी नहीं हुआ। पाहवा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र का विकास ही नहीं हुआ हमारे क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी कोई विकास कार्य नहीं कराया गया, ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र से बाहर कर दिया गया, आज भी नालियां जो 20 साल पहले थी वैसी है गली मोहल्लों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जगह-जगह अतिक्रमण है गली मोहल्लों की सड़कें टूटी हुई है।
ज्वालापुर क्षेत्र में कोई सौंदर्यीकरण नहीं है, बिजली की तारे बाजारों में गलियों में नीचे तक लटक रही हैं बिना मोटर के पानी घरों में नहीं आता नाली नाले कूड़े से भरे हुए हैं। गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। ज्वालापुर क्षेत्र हरिद्वार धर्मनगरी का मैन द्वार है, नई बनी कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं है, बरसात के मौसम में बाजारों में और घरों में पानी भर जाता है, करोड़ों रुपए का नुकसान हर साल बरसात में होता है, पानी निकलने का रास्ता नहीं है ऐसी न जाने और कितनी ऐसी समस्याएं हैं,
ज्वालापुर क्षेत्र के अंदर जिसका समाधान उत्तराखंड बनने के बाद भी आज तक नहीं हुआ। चरणजीत पाहवा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से व शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि ज्वालापुर क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसकी नगरपालिका अलग से बनाई जाए जिससे नए बेरोजगार कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा नौकरी मिलेगी साथ ही ज्वालापुर की समस्याओं का भी समाधान होगा। जितने भी ज्वालापुर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हैं उनको सरकार चिन्हित करके खाली कराए।