
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ज्वालापुर के सराय गांव से ईद की छुट्टी में घूमने निकले बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्ची को रायवाला में तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया। साल भर पहले ही उनकी शादी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, सराय गांव निवासी शाहबान पुत्र इस्तियाक उम्र 27 साल बुधवार को अपनी पत्नी असमा उर्फ रेशमा उम्र 22 साल और अपने चाचा की बेटी मिस्बाह पुत्री शहज़ाद उम्र 10 साल के साथ ऋषिकेश घूमने गया था। वापस लौटने के दौरान रायवाला क्षेत्र में मोतीचूर की फाटक से पहले एक तेज रफ्तार बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में तीनों की मौत हो गई। खबर गांव पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गई। परिजन और ग्रामीण देहरादून के लिए भाग पड़े।लगभग एक साल पहले ही शाहबान और असमा की शादी हुई थी। ऐसा बताया गया है कि विवाहिता 4 महीने की गर्भवती थी। हादसे के चलते गांव में भी मातम का माहौल है।